जांजगीर (IBN-24NEWS)सलखन संदिग्ध हालात में सलखन ग्राम में मिली एक 19 वर्षीय युवक की लाश जो प्रेम प्रसंग के चलते गई जान। शिवरीनारायण अंतर्गत मामला- ग्राम पंचायत सलखन में एक मिली संदिग्ध हालात में मिली युवक का शव जो नग्न अवस्था मे पाया गया जिसे प्रेम प्रसंग के चलते मार कर फेंक दिया गया था घटना स्थल सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सलखन के पीछे पानी टंकी के पास दिया गया अंजाम मामला थाना शिवरीनारायण का है जिसमे मृतक का नाम - रोशनदास मानिकपुरी पिता छतदास मानिकपूरी उम्र 19 वर्ष का है जो शाम 7:00 बजे से घर बिना खाना खाय निकला था जो देर रात तक घर नही पहुचने से उसके घर के लोग अपने गाँव में ढुंठने निकले जिसमे नही मिलने पर वो सब परेसान होकर अपने नजदीकी थाना शिवरीनारायण में इसकी सूचना दी गई सुबह 9:00 बजे के आसपास हॉस्पिटल के स्टाप के द्वारा इसकी सूचना ग्राम के कोटवार के द्वारा सरपंच को दी गई कोटवार के द्वारा थाना शिवरीनारायण में इस घटनाक्रम के बारे सूचना दी गई जिसमें थाना शिवरीनारायण के पुलिस कर्मी मौके पर पहुच कर शिनाख्त की गई और पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए शिवरीनारायण ले जाया गया।
मृतक के पिता के बयान के अनुसार
मृतक:-रोशनदास मानिकपुरी का अपने ग्राम के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । लड़की के घर वाले पर ही संदेह है जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
संवाददाता :-विकास शर्मा की खास रिपोर्ट सलखन जांजगीर से
0 Comments