15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन रायपुर में सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा सम्मानित...।




संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट 


रायपुर(IBN-24NEWS) रायपुर कोरोना काल में तिल्दा में सिंधी पंचायत युवा विंग के कार्य को नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोगो ने भी बहुत सराहा था सिंधी पंचायत युवा विंग के हर सदस्य ने अपने आप को सेवक मान कर अपनी जिंदगी आम जनमानस के सेवा के लिए सोप दी थी युवा विंग ने कोरोना काल मैं अपनी सेवाओं की अमिट शाप नगरवासियों के दिल मैं शोड़ी थी युवा विंग ने हॉस्पिटल मैं बेड की उपलब्धता के साथ ग्रामीण अंचल के मरीजों को खाना पहुंचाने दवाई उपलब्ध करवाने व प्लाज्मा की व्यस्वथा के साथ स्वास्थ विभाग के साथ लोगो के घर घर जाकर पल्स व टेंपरेचर लिया मई माह मैं युवा विंग ने सिंधी पंचायत मैं वेसिनेशन शिविर लगाया था जिसमे नगर के 4300 लोगो ने यहां वैक्सीन लगाई थी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन रायपुर मैं सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा इकाई को स्वास्थ विभाग द्वारा उनके सहयोग के लिए मुख्यमचिकत्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल व कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार द्वारा कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट सोप तिल्दा सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष कोटवानी व अविनाश मोटवानी को  सम्मानित  किए युवा विंग के अध्यक्ष राहुल तेजवानी ने कहा युवा विंग के हर सदस्य ने खूब मेहनत कर  लोगो के लिए समर्पित होकर रात दिन कार्य किया था जिसका परिणाम ये रहा युवा विंग को पुनः सम्मान मिला  युवा विंग ने कहा हमारी प्रेरणादय संस्था नरेश मित्र मंडल का हम विशेष आभार करते है जिनका मार्गदर्शन व सहयोग हमे मिलता रहा है सिंधी पंचायत युवा विंग को इस सम्मान से नगरवासी खुद को गोराविंत महसूस कर रहे है।





Post a Comment

0 Comments