नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर चेन्नई भगाकर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार....।

 



सुकमा संवाददाता-शंकर मिश्रा की रिपोर्ट


सुकमा(IBN-24NEWS) बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को चेन्नई (तमिलनाडु) ले भागा था युवक, घर वाले थे परेशान।शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर तार दर तार जांच करते हुए चेन्नई पहुँची सुकमा पुलिस।आरोपी को मौके से किया गया गिरफ़्तार, वही नाबालिग लड़की को सुकमा लाकर घर वालों को सौंपा गया।



आरोपी सागर सरकार दोरनापाल थाने के पुनपल्ली का रहने वाला हैं।कोतवाली प्रभारी एकेश्वर नाग व उनकी टीम एसआई जगतपाल सिंह, आरक्षक रमेश कुंजाम, आरक्षक शिव कुमार नेगी,महिला आरक्षक मनीषा नाग को मिली सफलता।आरोपी को ट्रैक करने में साइबर सेल प्रभारी संजय यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments