कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा सहकारी समिति मे राशन प्राप्त करने के लिए तीन दिन से उपभोक्ता घूम रहे है, ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही है। कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा। राशन दुकान प्रतिदिन बंद पाई जाती है,कभी राशन नहीं है तो कभी गाड़ी से चावल खाली हो रहा है करके ग्रामीणों को राशन के लिए चक्कर लगवाया जा रहा है, ग्रामीण इलाकों अभी वर्तमान मे खेती किसानी का काम चल रहा है।
जिससे अपने खेती के काम को छोड़ के राशन के लिए चक्कर लगा रहे है। ये किसानों के लिए दुर्भाग्य की बात है कोरोना काल के चलते केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों को राहत देने के लिए निशुल्क अनाज वितरण की योजना लागू की गई थी। जिसमे गरीबों को करोना जैसे विषम परिस्थिति मे निपट सके, पर उपभोक्ता राशन के लिए परेशान हो रहे हैं पर उनकी और ध्यान देने वाला कोई नहीं है, कोरोनावायरस के संकट से गुजर रहे गरीब परिवारों मैं कोई भूखा ना रहे इसलिए तमाम लोग प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन के लोग लगे हुए हैं पर चैतमा सहकारी समिति के कर्मचारियों के मनमानी के वजह से राशन का आवंटन विगत 3 दिनों से रुका हुआ है।
कर्मचारी कभी सर्वर डाउन का बहाना तो कभी राशन ट्रक से खाली हो रहा है करके गरीब परिवारों को राशन के लिए भटकाया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनको सोसाइटी का चावल महीने भर आपूर्ति नहीं हो पाता, जिसके वजह से इस महंगाई में भी चावल खरीद कर गुजारा करना पड़ता है इस स्थिति में भी चैतमा सहकारी समिति में इस बार राशन की आवंटन 15 तारीख के बाद शुरू हुआ है। जिसके वजह से कई गरीब परिवार के घर में राशन की उपलब्धता नहीं है।
और चैतमा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मनमानी में लगे हुए हैं, यह रवैया चैतमा सहकारी मे पिछले 6 महीने से चल रहा है पर इस ओर विभागीय अधिकारियो का ध्यान नहीं जा रहा है, साथ ही इनके अंतर्गत ही खाद का भी वितरण होना है इसके लिए भी किसान भटकते आसानी से देखा जा सकता है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के संबंध में पक्ष जानने हेतु सहकारी सेवा समिति के प्रबंधक से उनके मोबाईल नंबर 9907999227 पर सम्पर्क किया गया पर उनके द्वारा फोन की घंटी बजते रहा पर फोन रिसीव नहीं किया गया।
0 Comments