महेन्द्र कुमार सिदार मुडू बने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष


जिला संवाददाता-महेंद्र कुमार सिदार


रायगढ़(IBN-24NEWS)  रायगढ़ जिला कमेटी ने धरमजयगढ़ ब्लॉक से महेंद्र कुमार सिदार को सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष कि जिम्मा सौंपा गया।महेंद्र कुमार सिदार हमेशा समाज  कार्य प्रति  अपना जिम्मेदारी निभाया है।इस तरह इनके क्षेत्रीय आदिवासी में सक्रियता देख कर जिला कमेटी ने यह जिम्मा सौपीं गई। महेंद्र कुमार सिदार ने इस पद को जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया और हमेशा समाज की हक के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।आगामी 19 जुलाई से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी ब्लाक में धरना की तैयारी किया जाएगा। 


आदिवासियों द्वारा सरकार से अपनी 9सूत्रीय मांगो को लेकर।वही महेन्द्र सिदार क्षेत्रीय आदिवासी में सक्रियता हमेशा से दिखाई देता है।अब देखने वाली बात ये होगी की महेन्द्र सिदार मुडू क्षेत्रीय आदिवासियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच कर कितना आदिवासी की हक दिला सकते हैं।उनके कहना यही है की जल्द ही धरमजयगढ़ ब्लाक इकाई की विस्तार होना है।

Post a Comment

0 Comments