संवाददाता-दिलीप नेताम की रिपोर्ट
कटघोरा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चाकाबुड़ा सरपंच पवन सिंह कमरो जी ने ट्राई साईकिल प्रदान किया गया।श्रमदान करके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करके ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है।आसपास के कचरे को एकत्रित करके लोगों को पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही स्वच्छताग्राही और लोगों को अपने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। सरपंच ने दुकानों के बाहर डस्टबीन रखने के भी निर्देश दिए है। ने लोगों को सरपंच अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास कचरे को एकत्र करें और अपने गांव को पॉलिथिन मुक्त बनाए। साथ ही कपड़े के थैले और कागज के ठोंगे का उपयोग करने की सलाह दी है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत बोकी के परिसर में रंग-रोगन और सफाई करके पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की गई है।इस अवसर उपसरपंच जितेंद्र जोशी,नईदुनिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार,तामेश्वर श्रीवास,व सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित थे...।
0 Comments