जनपद पंचायत लोरमी सभपति कुलेश्वर साहू द्वारा महिला अधिकारी एवम कार्यकर्ता को ब्लैक कर आर्थिक व मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप ।





 मुंगेली(IBN-24NEWS)मुंगेली जिला अंतर्गत लोरमी जनपद पंचायत सभापति कुलेश्वर साहू के द्वारा एकिकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लोरमी 02 के आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवम महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष / सचिव सेक्टर पर्यवेक्षक एवम परियोजना अधिकारी को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और पैसे की मांग की जाती है मांग पूरी ना होने की स्थिति में समाचार पत्रों में एवम झूठी झूठी शिकायत कर ब्लैक मेल किया जाता है।



 एवम सेक्टर पर्यवेक्षक एवम परियोजना अधिकारी को जंगल मे स्थानांतरण करने की धमकी दी जाती है जिससे क्षेत्र के सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / कर्मचारी मानसिक व आर्थिक रूप से त्राहि त्राहि हो रही है यदि किसी महिला कर्मचारी / अधिकारी के कुछ हुआ इसकी जिम्मेदारी सभा पति की होगी। अतः उचित कार्रवाई की मांग किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments