दो पहिया वाहन से लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट



रायपुर(IBN-24NEWS) रायपुर थाना टिकरापारा क्षेत्र में खड़ी दो पहिया वाहन से लैपटाॅप चोरी करने वाला आरोपी सिलेन्द्र कुमार साहू गिरफ्तार प्रार्थी राजेश यादव ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आयशर ट्रैक्टर में सेल्स आॅफिसर के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 13.07.2021 के करीबन 01.00 बजे रायपुर से अभनपुर अपने प्लेजर प्लस वाहन मंे फिल्ड काम पर जा रहा था। कि देवपुरी में नेहा किराना दुकान के पास सामान लेने के लिए रूका प्लेजर गाड़ी को दुकान के सामने साइड पर खड़ी करके सामान लेने दुकान मंे गया था। प्रार्थी प्लेजर वाहन में लैपटाप डेल कंपनी का आई थ्री पुरानी इस्तेमाली को बैग में रखा था। जैसे ही दुकान से सामान लेकर वापस प्लेजर गाड़ी में आकर देखा तो प्लेजर गाड़ी में लैपटाप बैग सहित नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के लैपटाॅप को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 253/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये। प्रकरण में आरोपी सिलेन्द्र कुमार साहू पिता राम कुमार साहू उम्र 22 साल निवासी कृष्णा बेकरी के सामने संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की लैपटाॅप 01 नग कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना टिकरापारा के सुपुर्द किया गया।



गिरफ्तार आरोपी 


सिलेन्द्र कुमार साहू पिता राम कुमार साहू उम्र 22 साल निवासी कृष्णा बेकरी के सामने संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर।






Post a Comment

0 Comments