छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ जिला की विस्तार,जिला प्रभारी रहे कंदर्प सिदार मौजूद।

 


संवाददाता -महेन्द्र कुमार सिदार

रायगढ़(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी सामाज के प्रदेशाध्यक्ष मान्य दादा सोहन पोटाई  के निर्देश से सर्व आदिवासी समाज की गठन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिला के साथ-साथ सभी ब्लॉको में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव पद की नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष और सामाज की सर्व सम्मति से रायगढ़ में किया गया। जहां जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह नागेश, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरण उरांव,तेजराम सिदार, गंगाराम सिदार,उमेश तिर्की जी।जिला महासचिव अमृतमनी परजा, जिला सचिव नारायण सिंह सिदार, संगठन सचिव  रामसिंह सिदार,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री दीपक उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयंत टेकाम।जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिदार मुडु, सहनी राम सिदार, दिजोरी सिदार, जिला सचिव प्रेम शंकर अगारिया।महिला प्रभाग से श्रीमती सोमती सिदार, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुजाता सिंह, युवा महिला अध्यक्ष अर्चना सिदार। इसी प्रकार खरसिया ब्लाक में काशीराम सिदार जी,तमनार ब्लाक में श्रीमती आरती सिदार, सारंगढ़ ब्लाक में नामकरण सिदार लैलूंगा ब्लाक में गोवर्धन अगारिया जी को नियुक्ति किया गया।

Post a Comment

0 Comments