कोरबा(IBN-24NEWS) 26जुलाई कोरबा ब्लाक के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डिडासराई के प्राचीन शिव मंदिर के पास एकल अभियान के आचार्या- माधुरी राठिया के माध्यम से इस सावन की पहली सोमवार को भजन किर्तन का छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे गांव से 20भाई बहन (शिवभक्त)शामिल हुये थे, गांव मे अभी सभी लोग व्यस्त है, एक दोहा रामचरित मानस गानकर किर्तन भजन किया गया ,जिसमे नेपालसिह, सुकलाल, राजेश्वर, राजेन्द्र कुमार, चंद्रा कुमार राठिया, प्रमीला, तीजबाई, लहसुनिया, चकरमति, उषा, नंदिता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments