छाल से घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर बरसात के सुरवात पर ही बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को हो रहा भारी परेशानी।



महेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ रायगढ़

 आवागमन में हो रही समस्या, विभाग नही ले रहा संज्ञान।

 धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS) छाल से घरघोड़ा मुख्य मार्ग बरसात के इन दिनों अपनी बदहाली खुद ब खुद बयाँ करते नजर आ रही है।जहाँ पूर्व में इस 26 किलोमीटर दूरी के मुख्य मार्ग का नव निर्माण कार्य करोडों रुपये खर्च कर एस ई सी एल द्वारा कराया गया था।जहाँ सड़क के नव निर्माण कार्य सड़क निर्माण विभाग पी डब्लू डी के दिशा निर्देश पर एस ई सी एल द्वारा कराया गया था। जहाँ इसके लिए कोलइंडिया ने सी एस आर मद के तहत पैसा फंडिंग कर क्षेत्र के विकास के तौर पर सड़क का निर्माण कार्य कराया गया।किन्तु गुडवत्ता को दरकिनार कर सड़क निर्माण का पोल खुलते देर नही लगी और महज करोडों के लागत से निर्मित सड़क महज पहली बरसात में ही जगह जगह से टूटना उखड़ना सुरु कर दिया। जिसपर लेप चढ़ाना पहली बरसात से ही सुरु हो गया। 



जहाँ एस ई सी एल द्वारा इस सड़क का नवनिर्माण के साथ पेंच रिपेरिंग सड़क का हस्तांतरण पुनः पी डब्लू डी को रख रखाव को लेकर कर दिया। जहाँ सुरु में ही गुडवत्ता को दरकिनार कर सड़क निर्माण के पश्चात पहली बरसात में सड़क के गुडवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे वहीं सड़क पी डब्लू डी को हस्तांतरित होने के बाद विभाग के पास सड़क मरम्मत को लेकर कोई राशि का न होना सड़क के जर्जरता को दिन ब दिन भारी वाहनों के चलन से जहा सड़कों पर बने दरार गड्ढो में तब्दील होते गए और वहीं जो गड्ढे थे फैलते गए जिसपर आज तलक न तो एस ई सी एल की नजर पड़ी और न ही सम्बंधित विभाग इस ओर ध्यान दिया।जहां हालात यह बन गया कि बरसात के सुरवाती इन दिनों सड़क पर बाइक व छोटी वाहनों का चल पाना सम्भव नही जहाँ सड़को पर जगह जगह भारी कोयला परिवाहन के लिए चल रहे वाहनों के चलन से सड़क कहीं दिखता नजर नही आ रहा है। सड़क जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है।।

Post a Comment

0 Comments