राशन वितरण में मनमानी को लेकर सरपंच सचिव से लेकर फूड इंस्पेक्टर पर उठे सवाल, शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत गुनु के ग्रामीणों लैलूँगा एसडीएम कार्यालय।


संवाददाता-महेंद्र कुमार सिदार


रायगढ़/लैलूंगा(IBN_24NEWS) कोरोनाकाल में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जुलाई से नवंबर तक राशन मुक्त में वितरण करने के साथ बोनस चांवल भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन ग्रामीणों के राशन में ग्राम पंचायत गुनु के सरपंच सचिव द्वारा मिलकर डांका डाला जा रहा है। इस राशन के संबंध में  खाद्य निरीक्षक अधिकारी के पास भी शिकायत किया गया था,पर अभी तक कोई करवाही नही हुई।




सरपंच सचिव पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने बताया गया,कहा कोरोना काल के मुफ्त राशन के भी पैसे वसूल रहे सरपंच सचिव वहीं हितग्राहियों को जुलाई माह में बांटा गया है निर्धारित मात्रा से आधा राशन,आधा राशन गमन कर दिए।

फूड इंस्पेक्टर भी इस राशन गमन में शामिल होने की आशंका जताई ग्रामीण।

अब देखना ये होगा की अनुविभागीय अधिकारी इनकी जांज कब तक कराएंगे?

Post a Comment

0 Comments