जिला संवाददाता- महेंद्र कुमार सिदार की रिपोर्ट
रायगढ़(IBN-24NEWS) तहसील के सामने धरना स्थल पर डटे सर्व आदिवासी समाज ने 20 जुलाई मंगलवार से अपनी संवैधानिक अधिकार ज्वलंत समस्या के निराकरण नहीं होने तक ये अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगी आदिवासी की कहना है सरकार पेशा कानून लागू करे ऐसे कई मांगे हैं।।
कंदर्प राज सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष,आरती सिदार ब्लॉक अध्यक्ष तमनार,साहनी राम कलंगा जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग,राम प्रसाद राठिया,टीकम सिदार,भजन सिदार आदिवासी समाज के से उपस्थित थे।।
खरसिया ब्लॉक में सर्व आदिवासी समाज की धरना:-
अजजा. शासकीय सेवक विकास संघ खरसिया के ब्लॉक अध्यक्ष श्री इंद्रदेव सिदार,के नेतृत्व में आज की धरना प्रदर्शन आदिवासी समाज के द्वारा किया गया, धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ब्लाक अध्यक्ष श्री कांशी राम सिदार, कार्यकारणी अध्यक्ष श्री बीरसिंह राठिया, श्री मनोज भारद्वाज जी, ताराचंद सिदार जी,किशोर जी, मंगल राठिया ब्लाक उपाध्यक्ष जी जितेंद्र राठिया जी, सर्व आदिवासी समाज के समाज सेवी मौजूद रहे।।
वही आदिवासियो की कहना है कि जब तक हमारी माँगें पूरा नहीं होगी तब तक Covid 19 के नियम क पालन करते हुए ये धरना जारी रहेगा।।
0 Comments