मुंगेली युवा कांग्रेस का गठन , अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महासचिव ,सचिव की नियुक्ति । 

 



संवाददाता : घनश्याम वैष्णव की खास ख़बर।

मुंगेली (IBN-24NEWS) राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संतोष कोलकुंडा जी व राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर जी , छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा काँग्रेस अध्यक्ष श्री पूर्णचंद कोको पाढी जी की सहमति से संभाग प्रभारी सजमान बाघ जी , जिला प्रभारी विकास तिवारी जी , अंकिता गौरहा जी , सह प्रभारी नजरूल इस्लाम जी एवम जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया की अनुशंसा से मुंगेली जिला की नई कार्यकारिणी एवम विधानसभा , ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया ।





 जिसमें देवेन्द्र पात्रे ( लोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी ) , धीरेंद्र कुमार घृतलहरे ( अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोरमी ) , प्रमोद साहू ( विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोरमी ) , भावेश शर्मा ( ग्रामीण अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोरमी ) , नागेश गुप्ता ( महासचिव ) , मोनू जायसवाल ( महासचिव ) । इन सभी ने नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया व जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस की आभार व्यक्त किया । तथा सदैव पार्टी हित मे काम करने का संकल्प लिया ।

Post a Comment

0 Comments