कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चैतमा चौकी का औचक निरक्षण किया गया ,निरीक्षण में चैतमा चौकी के कार्यों को संतुष्टि जाहिर की, साथ ही निर्देश दिया की सभी लंबित प्रकरणोंत्वरित निराकरण,और चौकी में आए। प्रार्थीयों के साथ सम्मानित व्यवहार दिए जाने के निर्देश दिए नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले के विभिन्न थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है,इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा चैतमा चौकी का निरीक्षण कर रहे थे तभी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की नजर चौकी में आए बुजुर्ग सुंदर सिंह उम्र 60 वर्ष चैतमा रेनपुर निवासी जो अपने जमीन संबंधीत समस्या को लेकर चौकी आए थे, जो चलने फिरने में असमर्थ थे, उनके पैरों में चप्पल नहीं देख कर आश्चर्य व्यक्ति की और उन्हें तुरंत ही पैरों के लिए चप्पल उपलब्ध कराने को कहा गया और असहाय वृद्ध की समस्या को उनके घर जाकर जानकारी लेने को चौकी स्टाफ को निर्देशित किया गया,आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौकी में अपने समस्या लेकर आये हुए फरियादियों से पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधा बात चीत और संवाद स्थापित करते हुए उनकी चौकी आने के प्रयोजन और समस्याओं से अवगत हुए,फरियादों का शीघ्र निराकरण करने हेतु चौकी प्रभारी निर्देशित किये गए।
इस दौरान उन्होंने.असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सतत निगरानी रख अपराध नियंत्रण करते हुए सभी प्रकार के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किये एवं चौकी प्रभारी और स्टॉफ के कुशल क्षेम जाना, साथ ही चौकी प्रभारी के कार्यों में संतुष्टि जाहिर की,और अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और कारोबार में संलिप्त अपराधियों निरंतर और पैनी नजर रखकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। और ग्राम चैतमा के ग्रामीणों से मुलाकात की जिनमे चैतमा उपसरपंच सुकालू राम प्रजापति, ग्राम सचिव शांति दास मानिकपुरी, रोजगार सहायक ललित केवट राकेश शर्मा एवं अन्य ग्रामीण किसान भाई उपस्थित थे।
0 Comments