संवाददाता : घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट।
मुंगेली (IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ में नदियों के लिये विशेष रूप से प्रभावी निर्णय लिये साथ ही नदियों को लेकर अरपा नदी के लिये विशेष छत्तीसगढ़ी गीत " अरपा पैरी के धार "को राजकीय गीत घोषित किया । मगर मुंगेली जिले के मनियारी नदी के अस्तित्व खतरे में कुछ रेत माफिया जमींदोज करने लगे हुए है जिस पर खनिज विभाग , राजस्व विभाग मानो इन्हें पूरी खुली छूट दे दिये हो । पूरा मामला लोरमी के मनियारी तट का जहा पर खुलेआम रेत माफियो के द्वारा मनियारी की छाती चिर कर रेत निकाल रहे है लोरमी के हदय स्थल पर बहती मनियारी आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए चीख चीख कर रहा है।
कि कोई आकर बचाये लेकिन ये आवाज उन अधिकारियों के कान तक नही पहुँच रही है बेलगाम अधिकारियों के द्वारा यही कहा जाता है की हमे मालूम नही की मनियारी में रेत खुदाई हो रही है ।लोरमी के जनप्रतिनिधियों और नगर वासियो के द्वारा राजस्व अधिकारियों को लगातार शिकायतों के बावजूद अभी तक रेत माफियो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है जिसके चलते रेत माफियो के द्वारा खुलेआम रेत की खुदाई करके लेकर जा रहे है । आखिर क्या वजह है जो रेत माफियो पर कार्यवाही नही कर रही है ।कहि ऐसा तो नही की कुछ पैसे के लिए अधिकारी अपने जमीर बेच दिए हो । क्योंकि खुलेआम जिस तरीके से मनियारी का सीना चिर कर जो रेत निकाला जा रहा है वह सब को दिख रहा है सुबह 5 बजे से 9 बजे तक मेन रोड पर ट्रैक्टर खड़ा करके जिस तरीके से रेत की खुदाई की जा रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफियो के सामने प्रशासन भी नतमस्तक है आखिर क्या वजह है कि प्रशासन इन पर कार्यवाही नही कर रही है ।
0 Comments