फांसी के फंदे पर लटकते मिले देवर भाभी की लाश।


जिला संवाददाता-महेंद्र कुमार सिदार की रिपोर्ट


रायगढ़(IBN-24NEWS) यह घटना  धरमजयगढ़ छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत साम्हरसिंघा गांव किनारे बुरुजा बहला खेत के समीप आम पेड़ में साड़ी के दोनों छोर में फांसी के फंदे पर एक साथ लटकते मिली देवर भाभी की लाश,... जिससे आस पास गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर छाल पुलिस पहुंची मौके पर,आगे की कार्यवाई जारी..............मृतक गुलशन कुमार राठिया,मृतिका यसोदा बाई.....।

इस गांव मे इस तरह की घटना आय दिन देखने को मिलता है, यहां एक ही ऐसा घटना नही बल्कि और भी इस तरह की घटना घट चुकी है।जिससे  क्षेत्रिय लोगो की दिल को दहला देने वाली  है। जिससे आस पास क्षेत्र में चर्चा की विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments