जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार
रायगढ़/तमनार(IBN-24NEWS)छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश से लेकर ब्लॉक कार्यकर्ताओं के द्वारा तमनार ब्लॉक तहसील के सामने एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान का नारा लगाते हुये अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना में बैठ चुके है। तमनार ब्लाक के कंदर्प राज सिदार युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष , तिलमती सिदार महिला प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष , आरती सिदार तमनार अध्यक्ष , भजन सिदार , तुलसी सिदार , धरना दिया गया।
युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष कदर्प राज सिदार की कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक हम लोग बैठे रहेंगे।
और कोविंड 19 की पालन करते हुए हर दिन बारी बारी से धरना में सर्व आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन में सामिल होगा।
0 Comments