कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला में सड़क की हालत इतना ज्यादा खराब है कि आय दिन कही न कही सड़क दुर्घटना से मौत की दास्तां सुनने को मिलता है।जो सड़क की उबड़ खाबड़ की वजह से हो रही है और लोगों की जान चली जा रही है।सड़क मरम्मत कार्य के लिए करोड़ों रूपये खर्च के किये गए,फिर भी सड़कें बदहाल, घटिया निर्माण की खुली रही है पोल साल में करीब करोड़ों रुपए की खर्च किए गए पर सड़क निर्माण पर डूमरकछार और चैतमा रोड पर सड़क की हालत मे सुधार नहीं हो पाया,लेकिन घटिया कार्य की पोल बारिश में जरूर खुल गई स्थिति यह है कि कुछ माह पूर्व बनी सड़कें उखडऩे लगी हैं और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सालभर में करोड़ों रुपए की राशि चैतमा और डूमर कछार के बीच के मरम्मत मे खर्च कर सड़कों के सुधार मे किया गया, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके पहले पहली बारिश में ही अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं,कहीं सड़कों का डामर उखडऩे लगा है, तो कही सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। चैतमा बस स्टेण्ड की तो सड़क ही इतनी धंस गई हैं कि उसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, चैतमा बस स्टेण्ड मे गड्ढों में भरा पानी नजर नहीं आने के कारण वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं। कई जगह तो सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है, खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। चैतमा बस स्टेण्ड मे कुछ माह पहले ही काम हुआ है और स्थिति यह हो गईं है की यहां सड़क धंस जाने के कारण करीब दो से तीन फीट का बड़ा गड्ढा हो गया है ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहन चालक प्रतिदिन इस गड्ढे में फंसने के कारण चोटिल हो रहे हैं। रात को अंधेरे में ज्यादा दिक्कत हो रही है।
चैतमा बस स्टेण्ड में विगत दिनों ही सड़क ठेका आनंदी कंट्रोकशन द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।जिसके वजह से चैतमा बस स्टेण्ड के किनारे किनारे खुदाई करा दिए हैं।जिसे देखने मे नहर प्रतीत होती है। जिसके वजह से भी सड़क मे पानी का जमाव हो रहा है। और इसी तरह बाँसटाल मे भी कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण कराया गया है उसमे भी साइड सोडर का काम को आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण राहगीर के साथ ग्रामीणों को भी बहुत परेशानी हो रही है। ठेकेदारों(कंपनी) की इस आधा अधूरे काम को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्यक कर रहे हैं।और इस आधा अधूरे काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग कर रहें हैं।
0 Comments