छ.ग.सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपनी राज्य स्तरीय मांग,स्थानीय मांग को लेकर आज रायगढ़ जिला के सभी ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़

रायगढ़(IBN-24NEWS) छ ग सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दादा सोहन पोटाई जी के आहवान से,आज धरमजयगढ़ विकासखंड में महेन्द्र सिदार (युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष रायगढ़) के नेतृत में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने भाग लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम द्वारा  ज्ञापन सौंपने के कार्य को सफल किया।

 गुरु दयाल राठिया, गुड्डू राठिया ब्लाक युवा प्रभाग कार्यकारिणी सदस्य भी रहे मौजूद।। वही सिदार जी द्वारा शामिल हुए सभी युवाओं को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।





छ ग सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। राज्य स्तरीय मांगों के साथ ही स्थानीय समस्या को भी मांग पत्र में शामिल किया गया।स्थानीय मांग में नगर पंचायत धरमजयगढ़ के शासकीय महाविद्यालय के समीप पिपरमार चौराहा को शाहिद बिरसा मुंडा चौक के नाम पर स्थापित किया जाय। जैसे बड़े मांग शामिल रहा।।

एक तीर एक कमान, सब आदिवासी एक समान।

Post a Comment

0 Comments