संकुल केंद्र जटगा के प्राथमिक शाला महगवांडॉड में 4 महीने का सूखा राशन बच्चों को वितरण किया गया।



कोरबा/जटगा(IBN-24NEWS) विकासखंड पोंडी उपरोड़ा अंतर्गत प्राथमिक शाला महगवांडॉड में  बच्चों को चार महीने का सूखा मध्यान भोजन के राशन का वितरण किया गया है, बता दे कि इस विद्यालय में  पालकों एवं विद्यार्थियों द्वारा राशन वितरण नही होने की शिकायत लगातार आ रहा था। जिसके शिकायत के संबंध में मीडिया द्वारा संकुल प्रभारी संतोष दीवान से बात करने के पश्चात संकुल प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए, तत्काल बच्चों को सूखा राशन वितरण करने में पूरा अमल जुट गए, संकुल प्रभारी संतोष दीवान को लगभग एक माह हुए है यहाँ पर प्रभारी नियुक्त हुए जानकारी के अभाव में बच्चों को सुखा राशन वितरण में थोड़ा लेट हुआ उसके लिए नया संकुल प्रभारी संतोष दीवान ने खेद व्यक्त किया, आगे से लगातार बच्चों के माध्यन भोजन में विशेष ध्यान देने की बात कही राज्य के सभी स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में भी मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के चलते शालाओं के बंद रहने की अवधि एक मार्च  से पूर्व की तरह मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन स्कूली बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण किया जाएगा। इस नए आदेश के बाद जिले के 1.20 लाख से अधिक बच्चों को फायदा हो रहा है। अब शिक्षकों को फिर से सूखा राशन वितरण करने कार्य सौंपा गया है, सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार स्कूल में अथवा घर-घर पहुंचाकर देने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण के दौरान बच्चों या पालकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाए रखी जाएगी।




शालेय दिवस का सूखा राशन बच्चों के घर-घर जाकर वितरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को दिये गए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु स्कूलों को आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2 अगस्त से फिर स्कूल खोलने की बात आया है, मध्यान्ह भोजन नियम 2015 में दिये प्रावधानों के अंतर्गत बच्चों को शाला बंद रहने की अवधि में खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान किया जाना है। बच्चों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा का सूखा चावल एवं निर्धारित कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री दाल, तेल, सूखी सब्जी वितरित किया जाना है। 



सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार स्कूलों में अथवा बच्चों के घर-घर जाकर वितरण किया जाये। इस दौरान कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले सामग्रियों को पृथक-पृथक सीलबंद पैकेट बनाकर हरेक बच्चे के लिए एक बड़ा पैकेट बनाकर प्रदाय किया जाये। वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्रियां उच्च गुणवत्ता की होने के साथ निर्धारित मात्रा में होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments