धरमजयगढ़ के 3 नवनियुक्त एल्डरमैन ने ली गोपनीयता की शपथ



संवाददाता: महेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

विधायक लालजीत राठिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ समारोह

धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS)  विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के 3 नवनियुक्त एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। धर्मजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा के द्वारा नवनियुक्त एल्डरमैन महेश जेठवानी,श्याम साहू एवं हफीजुल्लाह खान को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस भव्य समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि लालजीत सिंह राठिया, धर्मजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर किया गया। 



इसके पश्चात धर्मजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा के द्वारा तीनों नवनियुक्त एल्डरमैन को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,कर्मचारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों नवनियुक्त एल्डरमैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। तीनों नवनियुक्त एल्डरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय विधायक लालजीत राठिया जी के द्वारा जो जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है हम निष्ठापूर्वक उसका निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने हम पर जो भरोसा जताया है उसके लिए हम तहेदिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं और हम हर हाल में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सबके साथ सामंजस्य स्थापित कर जनहित व विकास के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जे एस राठिया के द्वारा किया गया।



 शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के पश्चात विधायक लालजीत राठिया के द्वारा वार्ड नंबर 12 में 60 लाख रुपए से निर्मित भव्य मंगल भवन का लोकर्पण किया गया। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर वार्ड वासी काफी खुश हुए और उनके द्वारा विधायक लालजीत राठिया जी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुणा श्याम साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मनदीप सिंह कोमल,जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,पार्षद पवन अग्रवाल, पार्षद श्रीमती भावना महेश जेठवानी,पार्षद गगनदीप सिंह कोमल,पार्षद रविंद्र राय,मुन्ना माली,एडवोकेट शिवेंद्र भारद्वाज, दिलीप सारथी,संतोष प्रधान, भवानी सोनी,ईश्वर साहू,रोहित तिर्की,संतोष पांडे,अखिलेश जैकब,राकेश घोष,दीपक हालदार,राफेल टोप्पो,रोहित,रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments