संवाददाता-सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24NEWS) तिल्दा नेवरा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन विश्व सिंधु सेवा संगम एवं नरेश मित्र मंडल द्वारा 200 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया था। जो आज सभी के प्रयासों से सफल हुआ अध्यक्ष मयंक मेघानी एवं महासचिव संजय ज्ञानचंदानी ने कहा कि हम सिर्फ पेड़ ही नहीं लगा लगा रहे हैं। साथ में उनकी निरंतर देखभाल जैसे पानी खाद एवं तार जाली का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं। ताकि छोटे-छोटे पौधे जल्दी बढ़कर विशाल पेड़ों का रूप ले ले। इस कार्य में नरेश मित्र मंडल कन्हैया हरीरामानी एवं युवा विंग सदस्य सोनू हिंदूजा अभिषेक निहचलानी उत्कर्ष रामानी राहुल जेठवानी का भरपूर सहयोग मिला।
0 Comments