संवाददाता-अनुज पाठक की रिपोर्ट
कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) बाकी मोंगरा मेन बस स्टैंड में सुलभ शौचालय नगर पालिक निगम के द्वारा बनाया गया है। जहां बस स्टॉपेज होने के कारण आय दिन हजारों लोगो की भीड़ लगी होती है।लेकिन वहाँ बने सुलभ शौचालय में लगातार 15 दिनों से ताला लटका हुआ है।जो उपयोग करने लायक नहीं है।
जिससे आवागमन करने वाले लोग आम जनता परेशान हो रहे हैं।सुलभ शौचालय की देखरेख करने वाले का कहना है कि बोर के खराब होने के कारण बंद करके रखा गया है।अभी कुछ ही दिनों पहले सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर रिपेयरिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया था। जिसे सुलभ की फोटो देखकर आप इसकी हालत जान सकते हैं।ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि सुलभ की मेंटेनेंस कार्य के लिए जो राशि सरकार द्वारा आम नागरिकों के सुविधा के लिए दिया जाता है।उस राशि का सही उपयोग जमीनी स्तर पर नही हो रहा।नगर पालिक निगम और ठेकेदार द्वारा इस मेंटेनेंस कार्य मे लीपा पोती कर अपने पाकिट गरम करने में लगे हुये है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि यह सुलभ शौचालय में जो बोर खराब पड़ी है उसको ठीक करवाते है या नही।क्या ऐसे ही सुलभ में हमेशा ताला लटकता रहेगा? इस तरह भरी बरसात में सुलभ में ताला लटकते देख कर वहाँ के नागरिकों और यात्रियों ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द सुलभ शौचालय की समस्या को ठीक करने की मांग की है।
0 Comments