कुसमुण्डा थाना छेत्र में डीजल चोर पर की गई कार्यवाही, 140 लीटर डीजल समेत आरोपी गिरफ्तार..।




कोरबा/कुसमुंडा(IBN-24NEWS) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया। जो दिनांक 29/07/2021 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। कि ग्राम बिरदा निवासी जय दिवाकर, रोहन श्रीवास व दीपक बिंझवार ग्राम खोडरी तरफ से एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में डीजल चोरी करने गये है। कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल रवाना होकर दबिश दिये जहां कुछ देर बाद उपरोक्त तीनो व्यक्ति 2 सायकल के कैरियल में डीजल रखकर लाते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश किये तो 2 व्यक्ति जय दिवाकर व रोहन श्रीवास सायकल डीजल भरे जरीकेन को छोड़कर भाग गये। तथा 1 व्यक्ति पकड़ाया जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम दीपक बिंझवार पिता रामायण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिरदा थाना कुसमुण्डा का होना बताया। जो अपने साथी जय दिवाकर व रोहन श्रीवास के साथ मिलकर एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर लाना बताया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से 2 जरीकेन में भरा 35-35 लीटर डीजल, 1 सायकल व 1 इंच वाला 5 मीटर पाईप तथा घटनास्थल पर फरार आरोपियों द्वारा छोड़कर भागे 2 जरीकेन में 35-35 लीटर डीजल व 1 सायकल, कुल 140 लीटर डीजल कीमती 14000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (14)/379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments