संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर (IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी महामंत्री सुरिन्दर सिंह कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान मनमोहन अग्रवाल ने बताया। कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में व्यापारी उनके परिवार सहित उनके दुकान-संस्थान में कार्यरत कर्मचारी एवं उनके भी परिवारों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी व्यापारी संघोें के बीच मेें जाकर वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाया जा रहा है चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि कैम्प लगाकर राजधानी रायपुर में 22 जून 2021 से लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। एवं प्रदेश के प्रत्येक जिलों के व्यापारियों एवं उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का 100 फीसदी टीकाकरण किया जाना ही हमारा लक्ष्य है इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए। अब पूरे प्रदेश में चेम्बर द्वारा जिन व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवा ली है। उन व्यापारियों की दुकानों के बाहर “यह प्रतिष्ठान 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड है“ का स्टीकर चिपकाया जाएगा जिससे दुकान में खरीदी करने आने वाले ग्राहकों के मन मंे किसी प्रकार से संक्रमण का डर ना रहे वही दूसरी ओर व्यापारी एवं उनके परिवार भी सुरक्षित रहे जो व्यापारी अभी तक टीका न नहीं लगवाये हैं। वे भी प्रेरित होकर टीकाकरण करवायें। पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में इसी तारतम्य में आज मुख्य अतिथि एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रविभवन स्थित दुकानों में “यह प्रतिष्ठान 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड है“ का स्टीकर चिपकाया गया। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर एवं पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा मुख्य अतिथि महापौर एजाज ढेबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बहुत ही सराहनीय है। यदि इसी तरह सभी व्यापारी जागरूक होकर टीकाकरण करवाये तो तीसरी चरण में कोरोना महामारी से बचने में मदद होगी। महापौर ने रविभवन में चल रहे वैक्सीनेशन सेन्टर का भी अवलोकन किया जो कि 22 जून 2021से अभी तक लगातार चल रहा है। उन्होंने रविभवन व्यापारी संघ के इस कार्य की सराहना की पारवानी ने कहा कि चेम्बर की योजना के मुताबिक स्वयं व्यापारी उनका परिवार उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। वैक्सीनेशन ही हमको बचा सकता है साथ ही साथ प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वतः ही मास्क पहनें शारीरिक दूरी बनाये रखें एवं निश्चित अंतराल में हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें। सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया। कि वे अपने एसोसियेशन के सभी सदस्यों एवं आसपास के दुकानदारों और उनके कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों भी को वैक्सीन लगवायें। वे शासन द्वारा जारी कोविड 19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र्र दोशी चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान उपाध्यक्ष-कन्हैया गुप्ता पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा हीरा माखीजा मनोज जैन भरत जैन पुरूषोत्तम देवांगन राकेश अग्रवाल मंत्री शंकर बजाज नीलेश मूंधड़ा जैन जितेन्द्र गोलछा लोकेश साहू रविभवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नानवानी सुरिन्दर सिंह अजय विग जय नेभानी नानक केशवानी संदीप रहेजा ठाकुरदास आनंद छत्री सहित प्रवीण पटेल कपिल दोशी विक्रांत राठौर विकास आहूजा विजय पटेल कांति पटेल जयेश पटेल विपुल सामानी रवि धावना नवीन जैन चिन्नाराव आदि अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments