ज्वेलर्स की शॉप में करोड़ की चोरी करने वाला आरोपी व खरीदार सहित 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।



संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट


रायपुर(IBN-24NEWS) रायपुर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार स्थित नगीना जेम्स ज्वेलरी शॉप में करोड़ो रूपये की सोने चांदी एवं हीरे के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी करने वाला 01 आरोपी एवं 01 खरीददार सहित राजस्थान के 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार स्थित नगीना जेम्स ज्वेलरी शॉप में दिये थे। करोड़ो रूपये की कीमती सोने चांदी एवं हीरे के जेवरातों सहित नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम घटना का मास्टर माइंड है। आरोपी प्रकाश एवं भंवरलाल आरोपी प्रकाश प्रार्थी के घर एवं दुकान में करता था काम घटना में संलिप्त है कुल 04 आरोपी तथा सभी चारों आरोपी है मूलतः राजस्थान के निवासी आरोपी प्रकाश एवं भंवरलाल रायपुर से भागने हेतु राजस्थान से मंगाये थे। 



चारपहिया वाहन आरोपी श्रवण कुमार एवं रूपालाल जाट राजस्थान से चारपहिया वाहन लेकर आये थे। रायपुर घटना कारित कर आरोपी प्रकाश भंवरलाल श्रवण कुमार एवं रूपालाल जाट चारपहिया वाहन से फरार हो गये थे। राजस्थान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल थाना कोतवाली एवं थाना तेलीबांधा की एक विशेष टीम का किया गया था। गठन घटना में संलिप्त आरोपी श्रवण कुमार को किया गया गिरफ्तार आरोपी अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश को चोरी का सामान खरीदने के प्रकरण में धारा 411 भादवि. के तहत् किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड में लाया गया है। रायपुर गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सोना 188 ग्राम हीरे के जेवरात 23 कैरेट चांदी के जेवरात एवं तथा 02 नग मोबाईल फोन किया गया है। जप्त जप्त मशरूका की कीमत है।लगभग 15,00,000/-रूपये आरोपी श्रवण कुमार है हरियाणा का वांटेड जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 5,000/- रूपये का रखा गया है ईनाम आरोपी श्रवण कुमार गुजरात एवं हरियाणा के अलग अलग स्थानों से कुल 22 नग चारपहिया वाहन किया है। चोरी 22 नग चारपहिया वाहनों की चोरी के प्रकरणों में से एक भी प्रकरण में आरोपी श्रवण की नहीं हुई है। गिरफ्तारी आरोपी सभी प्रकरणों में चल रहा है लगातार फरार गुजरात एवं हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी श्रवण कुमार की लगातार की जा रहीं है। पतासाजी रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी श्रवण कुमार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी गुजरात एवं हरियाणा पुलिस के साथ की जाएगी साझा जिससे दोनों राज्य की पुलिस भी अपने अपने प्रकरणों में आरोपी के विरूद्ध कर सके। अग्रिम कार्यवाही घटना के मास्टर माइंड आरोपी प्रकाश एवं भंवरलाल तथा एक अन्य आरोपी रूपालाल जाट है फरार राजस्थान में एक टीम द्वारा लगातार कैम्प कर फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है।



 हर संभव प्रयास आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 143/21 धारा 454, 381, 34, 411 भादवि. का अपराध किया गया है। पंजीबद्ध विवरण प्रार्थी नरेन्द्र दुग्गड़ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। कि वह दावडा कालोनी पचपेढ़ी नाका का निवासी है। तथा प्रार्थी की दुकान नाहटा मार्केट सदर बाजार में नगीना जेम्स ज्वेलरी शॉप के नाम से है। प्रार्थी की दुकान में विगत डेढ़ माह से जालोर जिला राजस्थान का रहने वाला प्रकाश उम्र 24-25  नामक व्यक्ति कार्य करने हेतु लगा था। प्रकाश को दिनेश ज्वेलर्स नाहटा मार्केट में कार्य करने वाला भंवरलाल नामक व्यक्ति ने प्रार्थी की दुकान में काम पर लगवाया था। प्रकाश प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था एवं नाहटा मार्केट के दुकान में आकर दुकान का काम भी देखता था। दिनांक 17.07.21 को करीबन रात्रि 08.00 बजे प्रकाश दुकान में काम करने के पश्चात घर में खाना बनाने चला गया एवं प्रार्थी 09.15 बजे दुकान में ताला लगाकर बंद कर घर पहुंचा जहां प्रकाश ने प्रार्थी को खाना खिलाया खाना खिलाने के पश्चात कंचन काम्पलेक्स के पास चला गया। दिनांक 18.07.21 को सुबह करीबन 07ः00 बजे प्रकाश प्रार्थी के घर आया और थोडी देर पश्चात वह बोला मेरे गांव से कोई मुझसे मिलने आया है। कहकर प्रार्थी के घर से चला गया प्रार्थी दिनांक 19.07.21 को अपने घर से बैग लेकर 11ः00 बजे अपने दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला खुला हुआ था बैग में दुकान की चाबी नहीं थी प्रार्थी दुकान का शटर खोलकर जाकर देखा तो सामान बिखरे हुए थे। दुकान में रखा कीमती जेवर नहीं था। प्रार्थी दुकान में लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का फुटेज को देखा तो दिनांक 18.07.21 को सुबह प्रकाश और उसका साथी भंवरलाल प्रार्थी के दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के गल्ले में रखें 3.50 लाख रूपये नगदी गोल्ड विथ डायमंड ज्वेलरी लगभग 500 ग्राम (अंगूठी टाप्स,पैंडल नाक की फुल्ली आदि )लूज डायमंड की पुडिया एवं ग्राहकां का आर्डर एवं रिपेयरिंग का सामान (राशि रत्न एवं डायमंड लगे हुए) राशि रत्न की पुडिया जिसमें नौ रत्न एवं उपरत्न जिसकी लगभग दो हजार पैकेट है जिसमें लगभग 10 से 15 हजार पीस नगीने लूज खुले सच्चे मोती एवं  लगभग 15 असली मोती की माला एवं नथ सोने में बनी हुई। जिसमे माणिक मोती लगे हुए हैं। जिनका सभी का अनुमानित वर्तमान मूल्य 02 करोड़ के लगभग है को अपने बैग में भरकर चोरी कर दुकान से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। प्रकाश एवं उसके साथी भंवरलाल प्रार्थी के दुकान अंदर प्रवेश कर कीमती जेवर एवं नग नगीने की चोरी कर ले गए। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 143/21 धारा 454, 381, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाश्णेय (भा.पु.से.) प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा थाना प्रभारी कोतवाली मोहसीन खान एवं सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल थाना कोतवाली एवं थाना तेलीबांधा की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये प्रार्थी के परिवार के सदस्यों से भी आरोपी प्रकाश के संबंध में पूछताछ किया गया आरोपी भंवरलाल दिनेश ज्वेलर्स नाहटा मार्केट में काम करता था जिसके संबंध में दिनेश ज्वेलर्स के संचालक से विस्तृत पूछताछ किया गया आरोपियान घटना कारित करने के पश्चात् अपना मोबाईल नंबर बंद कर फरार हो गये थे आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी से उनके गृह ग्राम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ ही घटना स्थल व उसे आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन प्रारंभ किया गया घटना स्थल से लेकर आरोपियों द्वारा भागने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया था उन मार्गों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का टीम के सदस्यों द्वारा लगातार अवलोकन करने पर पाया गया कि आरोपियान चोरी की घटना कारित करने के पश्चात् भागने हेतु स्विफ्ट डिजायर कार का उपयोग किये है तथा कार को उनका कोई अन्य साथी घटना स्थल से थोड़ी दूर बूढ़ापारा स्थित एक गली में खड़ी कर आरोपियों का इंतजार कर रहा था एवं तीनों कार में सवार होकर फरार हो गये आरोपियों द्वारा भागने हेतु जिस कार का उपयोग किया गया था उस कार को टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों से लगातार फॉओ अप करते आगे बढ़ते हुए सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया तकनीकी विश्लेषण वाहन एवं अन्य तथ्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी सायबर सेल एवं सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में 09 सदस्यीय टीम को राजस्थान के जिला जालोर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जालोर (राजस्थान) पहुंचकर आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही किया गया परंतु आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। टीम के सदस्यों द्वारा जालोर (राजस्थान) में लगातार कैम्प करते हुए आरोपी प्रकाश भंवरलाल एवं घटना में संलिप्त एक अन्य अज्ञात आरोपी के संबंध में पुनः तकनीकी विश्लेषण करते हुये रायपुर से आरोपियों के भागने वाले मार्गो में पड़ने वाले टोल नाका से संपर्क कर आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त एक अन्य अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई एवं अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में सफलता मिलीं तथा आरोपी की पहचान श्रवण कुमार निवासी ग्राम हालीवाव जिला जालोर राजस्थान के रूप में की गई टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी श्रवण कुमार की पतासाजी करे उसके निवास स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रवण कुमार को पकड़ा गया टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी श्रवण कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी श्रवण कुमार द्वारा बताया गया वह अपने एक अन्य साथी रूपाराम जाट निवासी हाथीतला जिला बाड़मेर राजस्थान के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में राजस्थान से रायपुर आया था तथा घटना के 01 दिन पूर्व पचपेढ़ी नाका स्थित एक होटल में रूके थे दिनांक घटना को आरोपी श्रवण कुमार प्रकाश एवं भंवरलाल तीनों मिलकर घटना कारित किये घटना के दौरान आरोपियान अपनी स्विफ्ट कार को बूढ़ापारा स्थित एक गली में खड़ी किये थे एवं आरोपी रूपाराम जाट कार में सवार होकर तीनों का इंतजार कर रहा था इसी दौरान तीनों आरोपी घटना कारित कर आये तथा कार में बैठकर चारों जालोर राजस्थान फरार हो गये जालोर आने के पश्चात् आरोपी भंवरलाल धनेरिया निवासी अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश को चोरी के सोने एवं हीरे के जेवरातों में से एक पैकेट आभूषण को बिक्री किया तथा 04 लाख रूपये नगद प्राप्त किया भंवरलाल 04 लाख रूपये में से श्रवण कुमार को 50 हजार रूपये चोरी के जेवरातों में से कुछ जेवरात तथा रूपाराम को 50 हजार रूपये दिया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी रूपाराम जाट की पतासाजी करते हुए उसके निवास स्थान सहित छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही किया गया परंतु आरोपी रूपाराम जाट के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलीं टीम के सदस्यों द्वारा चोरी का माल क्रय करने के मामले में आरोपी अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की सोने चांदी एवं हीरे के जेवरातों को सस्ते दामां में क्रय करना स्वीकार किया गया आरोपी प्रकाश भंवरलाल एवं रूपाराम जाट भाग कर कहां गए है इस बात की जानकारी श्रवण कुमार को भी नहीं है आरोपी श्रवण कुमार एवं अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी का सोना 188 ग्राम हीरे के जेवरात 23 कैरेट एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपी श्रवण कुमार एवं अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया है तथा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया आरोपी श्रवण कुमार हरियाणा का वांटेड आरोपी है जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 5,000/- रूपये का ईनाम रखा गया है आरोपी श्रवण कुमार गुजरात एवं हरियाणा के अलग अलग स्थानों से कुल 22 नग चारपहिया वाहन चोरी किया है आरोपी श्रवण कुमार की गुजरात एवं हरियाणा से चोरी किये गये 22 नग चारपहिया वाहनों के प्रकरणों में से एक भी प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं हुई है आरोपी सभी प्रकरणों में लगातार फरार चल रहा है गुजरात एवं हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी श्रवण कुमार की लगातार पतासाजी की जा रहीं है रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी श्रवण कुमार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी गुजरात एवं हरियाणा पुलिस को दी जाएगी जिससे दोनों राज्य की पुलिस भी अपने अपने प्रकरणों में आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर सके रायपुर पुलिस की एक टीम द्वारा लगातार राजस्थान में कैम्प कर फरार आरोपी प्रकाश भंवरलाल एवं रूपाराम जाट के संबंध में पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।


गिरफ्तार आरोपी

01. श्रवण कुमार विश्नोई पिता लादूराम उम्र 30 साल निवासी ग्राम हालीवाव थाना चितलवाना जिला जालोर राजस्थान।

02. अमीचंद सोनी उर्फ ओमप्रकाश पिता घेवरचंद सोनी उम्र 37 साल निवासी धनेरिया थाना चितलवाना जिला जालोर राजस्थान।





Post a Comment

0 Comments