चारपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब तस्करी करते 02 शातिर चोर आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार।

संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट


 रायपुर(IBN-24NEWS)  रायपुर थाना खरोरा  उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेष्वर पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल देव शर्मा द्वारा चोरी नकबजनी एवं हो रहे। अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देष किया गया जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी खरोरा रमेष कुमार मरकाम द्वारा रात्रि गस्त पर गस्त पार्टी एवं रात्रि अधिकारी को निर्देषित कर ईलाका हाजा में रवाना किया गया था। जिस पर आज दिनांक 27.07.2021 को सुबह लगभग 04.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि वाहन कार क्रमांक सीजी 04 एम जी 0324 में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर गस्त पार्टी एवं रात्रि अधिकारी द्वारा घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 04 एम जी 0324 को पकड़ा गया जिसमें दो व्यक्ति मिले जिन्होने अपना नाम 1. पवन मंडल पिता गोपाल मंडल उम्र 30 साल साकिन कंचना हाउसिंग कॉलोनी थाना खम्हारडीह जिला रायपुर, 2. सूरज सलुजा पिता अमरजीत सलुजा उम्र 36 साल साकिन गली नंबर 02 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर के रहने वाले बताये जो रिकॉर्ड के मुताबिक थाना खम्हारडीह का निगरानी बदमाष है। दोनो को मुखबीर सूचना से अवगत कराया। जिनके द्वारा अवैध शराब परिवहन करना स्वीकार करने पर कार क्रमांक सीजी 04 एम जी 0324 की डिग्गी में 04 सफेद रंग की बोरी में रखे कुल 192 पौवा देषी मदिरा मसाला शराब जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई जुमला मात्रा 34 लीटर 560 मि.ली. किमती 17280 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक सीजी 04 एम जी 0324 किमती 2,00,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 34-दो आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये। जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेष किया गया। रायपुर जिले के विभिन्न थानो में आरोपियो के विरूध्द चोरी नकबजनी एवं अन्य मामलो के 29 से अधिक अपराध पंजीबध्द है।


गिरफ्तार आरोपी

1. पवन मंडल पिता गोपाल मंडल उम्र 30 साल साकिन कंचना हाउसिंग कॉलोनी थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

2. सूरज सलुजा पिता अमरजीत सलुजा उम्र 36 साल साकिन गली नंबर 02 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।



Post a Comment

0 Comments