कोरबा/पाली(IBN 24NEWS) उप संभाग कटघोरा अंतर्गत व पाली विकासखण्ड के अंतिम एवं दूरस्थ पहाड़ी वनांचल ग्राम पंचायत रतखंडी के कोइलाभांठा स्थित अहिरापारा मोहल्ले में निवासरत ग्रामीणजन व्याप्त पेयजल संकट से जूझ रहे है। अहिरापारा मोहल्ले में वर्तमान 20- 25 घरों के परिवार निवासरत है जो पानी के लिए 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर नदी के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे है। भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल के लिए दो चार होते यहां के ग्रामीणों का कहना है कि आधे घँटे का रास्ता नापने के बाद उन्हें पानी मुहैया हो पाता है वह भी नदी का जिसे पीने के साथ दैनिक क्रिया (निस्तारी) के भी उपयोग में लाते है। वहीं यहां के सरपंच बाबूलाल धनुहार ने बताया कि उक्त मौहल्ले में पानी की समस्या को लेकर कटघोरा स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में महीनों पूर्व आवेदन दिया गया था लेकिन उस आवेदन पर अधिकारियों ने आजतक अमल नही किया फलस्वरूप पेयजल जैसे आवश्यक बुनियादी सुविधा से अहिरापारा मोहल्ले के वासी वंचित है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस गांव में अपनी दया-दृष्टि बरसाए और पेयजल संकट से निजात दिलाए जाने आवश्यक पहल करें।
0 Comments