संवाददाता : घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट।
मुंगेली (IBN-24NEWS)छत्तीसगढ़ लोक सेवा द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमे उरई कछार निवासी किसान गोरेलाल पटेल के सुपुत्र मन्नाराम पटेल का चयन राजनीति शास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है ।उनके चयन पर गांव में खुशी की लहर है तो बधाई देने वाले का ताता लगा हुआ है , बेहद गरीब परिवार में पले बड़े मन्नाराम शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है ।दो भाइयों में मन्नाराम छोटा भाई है उनके बड़े भाई मानस पटेल वनरक्षक के पद पर पदस्थ है , मन्नाराम ने बताया कि कभी भी उनके माँ बाप पढ़ाई और खर्च के बीच नही आये , मूलतः पटेल समाज सब्जी की खेती करते है वे हाट बाजारों में सब्जी बेचकर आज इसके काबिल बनाये है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माँ, बाप ,भाई परिजन सहित गुरुजनो को दिया है ।बधाई देने वाले में गोचन्द , धर्मेंद्र , अर्जुन , विक्रम ,झामु , देवेंद्र , शत्रुहन , बसंत, नरेश ,लोचन , नोहर , निक्कू, संजय , मुरारी , जितेंद्र , चिंरजीवी ,अमित ,जीतू पटेल आदि ।
0 Comments