इस वर्ष अच्छे बारिस की उम्मीद से किसानों के खिले उठे चेहरे। 

 



पाली/चैतमा (IBN24NEWS) बारिश की संभावना को देखते हुए किसान और शासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं, इस बार अच्छे माैसम की आस में किसानों के चेहरे पे खुशी नजर आ रही है,समय पर बरसात हो गई तो बोवनी के अब केवल कुछ दिन ही शेष बचे हैं,छत्तीसगढ़ मे मानसून इस बार जल्दी आने की संभावना है, इसी के साथ किसानों के चेहरे मे रौनक आएगी, अच्छी बरसात और अच्छी फसल की उम्मीद किसान लिए हुए है ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों को तैयार करने में लग गए है,वहीं प्रशासन भी खाद बीज के भंडारण करने की तैयारियां कर ली हैं, चैतमा बीज भंडारण साेसायटियों में हो चूका है,



चैतमा समितियों में सुपर फास्फेट खाद, डीएपी खाद व बीज का भंडारण हो चुका है, रबी की फसल पर मौसम की मार के बाद अब किसान एक बार फिर अच्छी बरसात की कामना करते हुए खेतों को तैयार करने में जुट गए है, क्षेत्र की सेवा सहकारी समितियाें से खाद उठाने के लिए किसानों क़ो अपील की जा रही है, समिति द्वारा किसानों के पुराने ऋण वसूली कर नये ऋण नये ऋण किसानों क़ो खेती के सुविधा के लिए दिए जा रहे है इधर किसानाें को खरीफ सीजन तैयारी करने के साथ सोसायटियों से लिया पुराना ऋण भी चुकाना होगा,ऋण वसूली का लक्ष्य देखते हुए सोसायटियों ने वसूली तेज कर दी है, जिससे किसानों का क्रेज बरकरार रहे साथ ही किसानों क़ो समझाया जा रहा शासन का ऋण समय पर अदायगी करते रहे,मानसून क़ो देखते हुए किसानों के फसलों के लिए चैतमा सेवा सहकारी समिति मे किसानों को खाद्य उपलब्ध कराने के लिए भंडारण कर लिया है जिसमे डीएपी खाद,यूरिया,सुपरफासफेट,पोटास का भंडारण कर लिया गया है, इसी तरह धान के बीजो मे एक हजार दस, और एक हजार एक धान की बीज भरपूर मात्रा मे उपलब्ध है, किसान बाेवनी के लिए यहां से खाद्य ले सकते हैं,बताना लाजमी होगा चैतमा सहकारी समिति के अंतर्गत, ग्राम गोपालपुर, बिजराभाठा, इरफ, नवापारा,पटपरा, डोड़की,मदनपुर,कुटेलामुड़ा रजकम्मा, बढ़ेबाका, मांगमार, मानिकपुर, दादर, काँजीपनी, तक के किसान लाभन्वित होते है यहाँ के समिति से लगभग खाद और बीज की किसानों मे बिक्री लगभग करोड़ो मे होती है,गौरतलब हो की पहले घुचुवा के किसानों क़ो अपने धान क़ो बेचने के लिए चालीस किलो मीटर दूर लाफा जाते थे, पर इस साल घुचुवा के किसानों चैतमा मे जोड़ दिया गया है जिससे अब यहाँ के किसानों क़ो लम्बी दुरी का सामना नहीं करना पड़ेगा

Post a Comment

0 Comments