रायपुर(IBN-24NEWS)वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन के द्वारा क्रमशः संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों संभाग के अंतर्गत जिलों और तहसीलों में विस्तार किया जा रहा ! छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन के द्वारा अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी संभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के साथ-साथ जिला और तहसील स्तर पर भी विस्तार का कार्यक्रम जूम एप मीटिंग के माध्यम से किया जा रहा है- संगठन में समाजसेवी, पत्रकार ,अधिवक्ता जैसे प्रबुद्ध वर्गों का वर्चस्व है क्योंकि यह संवैधानिक अधिकार के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्य कर रहा है, विस्तार के रूप में कल दिनांक 13 जून 2021 को प्रदेश कार्यालय छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन द्वारा विभिन्न पदों की विस्तार के रूप में पदों की पूर्ति करते हुये मनोनयन अनुसार पदों की घोषणा की- जिसमें जिला रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सम्मानीय प्रकाश मेघानी जी,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सम्मानीय-तुलसीराम गौतम जी एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष सम्मानीय सागर बत्रा जी को इस पद पर मनोनीत किया गया! संगठन 3 माह परिवीक्षा अवधि उपरांत कार्य समीक्षा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदेश कार्यालय-(हाई कोर्ट के पास,चकरभाठा बिलासपुर, वासु अपार्टमेंट 2nd फ्लोर से जारी कर देगा!! छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई! वर्जन सी0एस0चौहान(MA.LLB) (प्रदेशाध्यक्ष)
0 Comments