पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । 



संवाददाता : घनश्याम वैष्णव मुंगेली

मुंगेली(IBN24NEWS) पिछले कई महीनों से लगातार महंगाई की मार आज पूरा देश झेल रहा है । महंगाई ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है ।पेट्रोल डीजल की कीमत जहाँ शतक लगाने को है ।वही सरसो व अन्य तेल दोहरा शतक लगा रहे है ।महंगाई पर अंकुश लगाने पर पूरी तरह केंद्र की मोदी सरकार फेल हो गई ।देश मे लगातार पेट्रोल डीजल सहित खाद्य तेल व सामग्रियों के दामो को लेकर काँग्रेस ने हल्ला बोल दिया ।कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बेतहासा बढ़ी ।महंगाई का लगातार विरोध किया जा रहा है ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी , शहर कांग्रेस एवम ब्लॉक कांग्रेस तीनो ने मिलकर केंद्र सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है । तीनो के नेतृत्व में महंगाई को लेकर मोदी द्वारा दिये गए भाषण के ऑडियो को ऑटो वाहन में साउंड सिस्टम से , शहर ब्लॉक में मोदी के खिलाफ जो कि 2014 में चुनाव के पहले भाषण में कहा हमारी सरकार आएगी तो पेट्रोल डीजल के अलावा अन्य चीजों पर भी महंगाई पर ब्रेक लगातार आम जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा ।मोदी के इस भाषण लेकर हर चौक चौराहा ,गल्ली मोहल्ला में कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता द्वारा आम जनता को सुनाया गया ।और मोदी सरकार सुधार जाओ के नारे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मार्को , जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन , जिला महामंत्री खेम सिंह बघेल ,जिला महामंत्री लखन लाल कश्यप ,लाल दिवाकर , घनाराम यादव , राकेश केशरवानी , प्रकाश साहू , कौशल यादव ,दिलीप साहू आदि युवा नेता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments