होटल में कर रहा था शराब तस्करी पुलिस ने किया गिरफ्तार




सागर बत्रा की रिपोट रायपुर 

रायपुर (IBN24NEWS) मामला इस प्रकार है कि रायपुर थाना उरला के गणेश होटल बंगाली वेंद्री तिराहा ने अपने होटल के अंदर अवैध रूप से देसी शराब  विक्रय हेतु रखा था, सूचना पर हमराही स्टाफ ने होटल के अंदर रेड कार्यवाही किया तो आरोपी गणेश गारू के द्वारा अपने होटल में एक थैले के अंदर रखा हुआ देसी मसाला पाया गया जिसे मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाहों के 36 पव्वा जुमला मात्रा 6 480mm जिसकी  कीमती 3600 रुपए,जप्त कर लिया गया आरोपी  के द्वारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दंडनीय पाया गया आरोपी गणेश निवासी बेंद्री चौक बंगाली होटल को  गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया

Post a Comment

0 Comments