पाली/ चैतमा (IBN-24NEWS) पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा खसरा नंबर 290/1के टुकड़ा खसरा नंबर 125/4रकबा 00450ओर खसरा नंबर 125/5का रकबा 00125हेक्टयर का जमीन शासकीय भूमि का नामांतरण कर सरकारी रिकॉर्ड दुरुस्त कर लिया गया है, जिसमे ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच उपसरपंच ओर पंचो ने आपत्ति दर्ज की है, ग्राम पंचायत के चैतमा के जन प्रतिनिधिओ का आरोप है की 125/4और 125/5जो की पूर्णतह शासकीय जमीन है,जिसे विधा मिश्रा पिता हरपाल सिंह के द्वारा छलपूर्वक अपने नाम कर नामांतरण कर भूस्वामी हक, जमीन क़ो क़ृषि भूमि कर ऋण पुस्तिका प्राप्त कर लिया गया है।
जिसकी जाँच की मांग की गईं है जबकि पंचायत प्रतिनिधिओ का कहना है की उक्त भूमि का नामांतरण प्रस्ताव नहीं किया गया है, फिर भी नामांतरण कर लिया गया है पंचायत का आरोप है की विधा मिश्रा पिता हरपाल सिंह द्वारा ऊँची पहुंच और पकड़ बनाकर शासकीय जमीन क़ो बेचने के लिए बकायदा विक्रय हेतू विक्रय बोर्ड लगाया गया है, उसकी मंसा बेचने क़ो है, जिसके लिए विधा मिश्रा द्वारा उक्त जमीन का सीमांकन का आदेश निकलवाकर सीमांकन कराया गया है, जिसमे ग्रामीण उपस्थिति नहीं थे, सीमांकन मे सिर्फ एक व्यक्ति ही उपस्थिति थी, सीमांकन क़ो भी पंचायत द्वारा गलत ढंग से हुआ है करके पंचायत द्वारा कहा जा रहा है ग्राम पंचायत चैतमा का आरोप है की मुख्य रास्ट्रीय राज्य मार्ग के शासकीय पट्टे की जमीन क़ो विधा मिश्रा द्वारा बेचने की कोशिश की जा रही है,यह पूरा मामला जिला मुख्यालय 50किलोमीटर दूर सड़क किनारे हाइवे के किनारे बसे गांव चैतमा का है।
चैतमा के गरीब को परिवार पालने के लिए सरकारी जमीनों के आवासीय पट्टे बांटे गए थे,सरकार से मिली जमीन पर गरीब परिवार करके अपना परिवार पालने लगेऔर बेघर न हो,पट्टे के जमीन क़ो बिकवाने के लिए पैसों वाले, दलालों का गठबंधन बना और गरीब परिवार को सरकारी जमीन वापस होने का भय दिखाकर उन्हें जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया,इसके बाद इन गठबंधन ने राजस्व अधिनियम को ताक पर रखते हुए कलेक्टर से अनुमति लिए बगैर ही गरीब के आवासीय पट्टे की जमीन क़ो धीरे-धीरे खरीदना शुरु कर दिया। कुछ वर्षो में चैतमा ग्राम के सरकारी आवासीय पट्टे की सारी जमीन की बिक्री हो गई और गरीब परिवार एक बार फिर किसान से भूमिहीन बेघर हो मजदूर बनकर रह गए।
गरीब परिवार की इन जमीनों पर आज बड़े-बड़े दुकान और हाउस और अन्य तरह के निर्माण कर लिए गए हैं,बतानालाजमी होगा की पट्टे प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार और अन्य जगह से भी है,जो कुछ दिन यहाँ रह कर पट्टे प्राप्त कर लिए और कुछ दिन यहाँ रहने के बाद वापस अपने राज्य या फिर अपने निवास स्थान क़ो चल दिए, और जो साशन से प्राप्त जमीन क़ो औने पौने दाम मे बेच कर वापस अपने राज्य चल दिए, वही कई अभी आवासीय जमीन क़ो बेचना है।
करके तख्ती लगा के रखे है, जिससे ग्राहक पट्टे धारी से सम्पर्क करें उक्त जमीन क़ो खरीदे इसी तरह ग्राम पंचायत का चैतमा के खसरा नंबर 125/4रकबा 00450और 125/5रकबा 00120का ताज़ा मामला है, भूमि क़ो विद्या मिश्रा पिता हरपाल द्वारा छलपूर्वक नामांतरण कराकर बेचने की फिराक मे है जिसे ग्राम पंचायत चैतमा ने आपत्ति दर्ज कर उच्च अधिकारियो से उचित कार्यवाही की मांग की है
0 Comments