दीपक शर्मा बने भाजयूमो कोरबा के जिला मीडिया प्रभारी




 कोरबा/पाली(IBN24NEWS)भाजयूमो जिलाध्यक्ष कोरबा पंकज सोनी द्वारा अपने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमे जिले के सक्रिय युवाओं को श्री सोनी ने टीम में स्थान दिया है,क्षेत्र एवं संगठन में दीपक शर्मा की सक्रियता को देखते हुए संगठन ने उन्हें भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है। जिला मीडिया प्रभारी पद पर उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। 31 वर्षीय दीपक शर्मा ने संगठन की अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से 2007 में जुड़ कर अपनी छात्र राजनीति की शुरुवात की और छात्र हित के कई आंदोलन सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समाज में अपना योगदान दिया यही वजह है कि उन्हें परिषद ने जिला सहसंयोजक एवं प्रदेश सदस्य जैसा दायित्व भी सौंपा,छात्र राजनीति के बाद श्री शर्मा को 2014 में बजरंग दल का जिला सहसंयोजक बनाया गया जिसके बाद उन्होंने पाली स्थित हनुमान मंदिर में स्थानीय लोगो के सहयोग से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ कराया जो लगातार 7 वर्षो से जारी है,श्री शर्मा 2013 में स्वामी विवेकानंद जी के 150 वीं जयंती पर पूरे क्षेत्र में कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के संदेशों को जन जन तक पहुचाया था,जिसके बाद 2016 में उन्हें भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बनाया गया जहां भी उन्होंने ने अपने नेतृत्व क्षमता से संगठन कार्य का विस्तार किया,दीपक शर्मा विगत 15 वर्षों ने पत्रकारिता से भी जुड़े है और वर्तमान में सद्भाव पत्रकार संघ ब्लाक पाली के अध्यक्ष है,सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम करने के कारण स्थानीय युवाओं और लोगों में लोकप्रियता भी है इसका लाभ निसंदेह युवा मोर्चा को मजबूत बनाने में मिलेगा। यही वजह है कि भाजयूमो जिला संगठन ने जिला मीडिया प्रभारी जैसा महत्वपूर्ण दायित्व इन्हें सौपा है।

Post a Comment

0 Comments