कोरबा/पाली(IBN24न्यूज़)/ कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जहां त्राहिमाम मचा रखी ही और इस पर नियंत्रण पाने सरकार व प्रशासन लगातार कार्य कर रही है जहां संक्रमण की गति पर विराम लगाने जिले में 12 अप्रैल से लॉकडाउन घोषित है तथा लोग अपने- अपने घरों में कैद होकर रह गए हैै।इस हालात में जिले के प्रशासनिक अधिकारी कोविड 19 के जानलेवा संक्रमण से लोगों को बचाने खुद की जान जोखिम में डालकर काम करते देखे जा सकते है।ऐसे ही कोरोना योद्धा पाली राजस्व अनुविभाग के एसडीएम एवं विभिन्न विभाग के उनके मातहम अधिकारी जो कोरोना की रोकथाम के लिए डटे हुए है।
जी हां हम बात कर रहे है पाली एसडीएम अरुण खलखों जो दफ्तर में बैठकर नही बल्कि वर्तमान अपने कार्य क्षेत्र के मैदान में कोरोना की कड़ी तोड़ते नजर आएंगे और वे कभी हॉस्पिटल तो कभी कोविड केयर सेंटर और कभी अपने मातहम अधिकारियों के साथ बैठक कर अच्छे कार्य के लिए उनका उत्साह वर्धन करते हुए संबंधित जानकारी से रूबरू होते कोविड बचाव कार्य हेतु दिशा- निर्देश जारी करते दिख जाएंगे। कोरोनाकाल में कैसे बचा जाए, कैसे असहाय लोगो की मदद की जाए, कौन कोविड संक्रमित है और उनके उपचार के साथ कैसे मदद की जाए इसे ध्यान में रखने के अलावा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित करने में लगे हुए है। वे समय- समय पर कोविड केयर सेंटर पहुँच और चिकित्सकों से कोरोना संक्रमितों से उनकी तबियत का हालचाल एवं दवाइयों से लेकर नास्ते, खाने तक सभी जानकारियां लेते रहते है। दूसरी ओर शासकीय एवं निजी चिकित्सीय अमला भी कोरोना योद्धा है जो अपनी ड्यूटी नही बल्कि अपना फर्ज समझकर सुबह घर से निकलते है तो असमय घर पहुचते है जहां बमुश्किल रात ढंग से कट पाती होगी कि दूसरा दिन हो जाता है और काम पर निकल पड़ते है अपने पेशंट को देखने। एक तरफ हॉस्पिटल की पूरी जिम्मेदारी तो दूसरी तरफ कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो को स्वस्थ करना उनकी जिम्मेदारी है।कोरोना को हराने आज एसडीएम के साथ ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वह कर रहे है जिसके कारण लगातार कोरोना की चैन टूटती नजर आ रही है।ऐसे योद्धाओं के प्रयासों से जल्द ही कोरोना जैसे खतरनाक महामारी को पाली क्षेत्र से पछाड़ दिया जाएगा ऐसा पूर्ण उम्मीद किया जा रहा है।
0 Comments