सरकारी निर्माण की छूट की आड़ में रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया खेतों को पहुंचा रहे नुकसान, खनिज विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई


दंतेवाड़ा से सुभाष यादव की खास खबर।


दंतेवाड़ा(IBN24NEWS) लाकडाउन शुरू होते ही अघोषित रेत घाटों से रेत का परिवहन और उत्खनन शुरू हो गया है। कुछ सरकारी निर्माण में कार्यो को जारी रखने की छूट दिए जाने का लाभ उठाकर गुपचुप तरीके से रेती भंडारण करने वालों को आपूर्ति की जा रही है। इधर ठेकेदारों ने भी घाट खोल कर बिक्री शुरू कर दी है। अधिकारियों के कोविड ड्यूटी में लगे होने से चिन्हांकित स्थल के बजाय दूसरे जगह से भी रेत की खुदाई कराई जा रही है।



माफियाओं द्वारा रेत के अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बावजूद कोरोना काल में अवैध उत्खनन जारी है। खनिज अधिकारी ऐसे माफियाओं को नहीं रोक पा रहे है, जो शासन के राजस्व पर क्षति पहुंचा रहे हैं।


बालुद ग्राम पंचायत में रेत की अवैध उत्खनन जारी विभाग की दिशानिर्देश का नही हो रहा पालन रेत माफियाओं द्वारा कोरोना के संकट में बालुद पटेलपारा में सड़क पे रेत बिखरी पड़ी है। खनिज विभाग के अधिकारी कमीशन खाने में व्यस्त। लोग महामारी का दंश झेल रहे है, सरकारी कर्मचारी मौओज कर रहे है। गरीब जनता रोटी को तरस रही है।


वर्जन

पूर्व सरपंच बलराम ठाकुर ने बताया की सड़कों पर रेत बिखरी पड़ी रहती है । इससे ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बाईक चालक सड़क पर आये दिन गिर रहे है, कितनो को गम्भीर चोट भी आई है। ऐसा बलराम ठाकुर पूर्व उपसरपंच का कहना है। 


वर्सन 

इस सम्बन्ध में बालुद के सरपंच से फोन पर सम्पर्क किया गया उन्होंने फोन रिसीव नही किया । 

सरपंच बालुद सन्तराम कश्यप

Post a Comment

0 Comments