ये जीत मेरी जीत नही है जनता जनार्दन का जीत है.. प्रभा भारती




देवरिया(IBN24NEWS) अब खबर यूपी के देवरिया से है आप को बताते दे कि बैतालपुर उत्तरी वार्ड संख्या 13 से जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतने के बाद प्रभा भारती को लगातार गांव क्षेत्र जनपद अन्य जगहों से बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब मुझे पता चला कि बैतालपुर उत्तरी वार्ड संख्या 13 अनसूचित हो गया है तब मेरे गांव के लोगो ने मुझसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया तब मेरे पास समय बहुत कम था मैंने दिन रात एक कर लगातार जनता जनार्दन के बीच बनी रही खासकर मेरे साथ युवा पीढ़ी के लोगो ने बहुत साथ दिया और बुजुर्ग महिला भाई बहन चाचा चाची ने मेरा आत्म विश्वास बढ़ाया और उसके बाद सपा का समर्थन मिल गया मेरा और मनोबल बढ़ गया।सपा के महिला सभा जिलाध्यक्ष शोभा यादव ने भी मेरा भरपूर साथ दिया है।मैं अपने क्षेत्र व सभी सपा के वरिष्ठ नेतागण का धन्यवाद देती हूं।



Post a Comment

0 Comments