संवाददाता प्रियेश दीवान की खास रिपोर्ट।
मोदी की 7 वर्ष पूरे होने पर? मास्क फल एवं सेनेटाईजर वितरण किया गया
कटघोरा-बिझरा(IBN24NEWS) सेवा ही संगठन देश के यशवशी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद मोदी जी के नेतृत्व में सात साल पूर्ण होने पर सेवा ही संकल्प के रूप में मनाया गया ।
कोविड 19 का पालन करते हुए ग्राम बाला एवं दमाऊकुण्डा के अनसूचित जनजाति परिवारों को विष्णु यादव ,शंभुशरण सिंह,लक्ष्मी कांत तिवारी,संतोष पटेल,(संयोजक)प्रेम सिंह मरकाम(सहसंयोजक)राजेश सिंह ,अवधेश सिंह,लुकेश्वर दखल पंडो ,रामसिया पंडो के द्वारा मास्क फल वितरण करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
मोदी के सात साल में स्वच्छ भारत अभियान घर-घर में शौचालय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,बीमा योजना सुरक्षा बीमा योजना, विद्यार्थियों को दुर्घटना बीमा, मुद्रा योजना, एलईडी बल्ब योजना, गांव गांव में गंगा मिशन हर घर में पानी, मेड इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास आदि ऐसे फैसले हैं जिसे गांव के गरीब के जीवन में बड़ा बदलाव आया हैमेड इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत आयुष्मान योजना ने गरीबों को सँवारा है। डिजिटल अर्थव्यवस्था के मद्देनजर काला धन आंतकवाद जाली नोट के खिलाफ नोटबंदी प्रमुख रही है।
और इसके जरिए आजादी के बाद पहली बार भारत में दुश्मन की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आजादी के बाद उसके घर मे घुसकर सबक सिखाएं हैं। कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट लागू किया धारा 370 जम्मू कश्मीर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है।
0 Comments