सरपंच पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप
कोरबा के ग्राम पंचायत कर्री सरपंच पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन व भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है की तुलबुल में बनाए जा रहे स्टॉप डेम में कंटेनमेंट क्षेत्र कर्री के मजदूरो व कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से करवाई जा रही मजदूरी
पसान(IBN24NEWS) कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री के सरपंच पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है....दरअसल कर्री पंचायत के ग्राम तुलबुल में स्टॉप डेम का काम चल रहा है...जिसका कार्य सरपंच द्वारा करवाया जा रहा है...जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि कोविड 19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. लॉक डाउन के बीच स्टॉप डेम का निर्माण करवाया जा रहा है...जिसमे कोरोना गाइडलाइन के विरुद्ध कर्री कंटेनमेंट क्षेत्र से दर्जन भर मजदूरों को लाकर कार्य करवाया जा रहा है....जिससे की महामारी और अधिक फैलने को आशंका है..... साथ ही ग्रामीणों ने बताया की स्टॉप डेम ढलाई के RCC में 20 mm की बजरी इस्तेमाल होती है लेकिन 40mm की बजरी लगाया जा रहा है।
सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीण.. सरपंच नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत की सरपंच लॉकडाउन के नियम का धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो ग्रामीण स्टॉप डेम में काम कर रहे थे, वे कंटेनमेंट क्षेत्र से है साथ ही मास्क भी नहीं पहन रहे हैं, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में कोरोना फैलने का डर बना हुआ है... मजदूर ने बताया कि सभी सरपंच के कहने पर स्टॉप डेम का काम कर रहे हैं.
पोड़ी उपरोडा एसडीएम से शिकायत.. कार्रवाई का मिला आश्वासन
मामले में ग्रामीणों ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की है... वही एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है जांच कर कोविड- 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. नियम तोड़ने वालों को छूट नहीं दी जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो....!
0 Comments