मऊ(आई.बी.एन. 24न्यूज ) / मऊ जनपद के थाना चिरैयाकोट में स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मऊ के प्रभारी शाखा प्रबंधक कुंवर अजय देव श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव अपने शाखा प्रबंधकीय कार्यालय के दौरान बैंक के खाता धारकों के खाते में जानबूझकर बैंकिंग नियमों का उलंघन कर संदिग्ध खाता खोलकर 22,16,100/(बाइस लाख सोलह हजार एक सौ रुपए )की धनराशी का गबन/अपहरण किया गया है तथा 7,50,000/(सात लाख पचास हजार रूपए )शासकीय धन का अनियमित/अवैधानिक ढंग से अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव जो की बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी जनपद गाजीपुर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है के खाते में क्रेडिट कर लिया गया ।
जिसके कारण बैंक की आर्थिक हानि होने के साथ साथ बैंक की छवि को गिराया गया है उनका यह कृत्य अपराधिक कृत्य है इसकी सही निष्पक्ष तरीके से जांच हो और इनको उचित दंड मिले ।
यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता श्री चंद्र शेखर श्रीवास्तव जी ने दिया है
0 Comments