प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कछुआ के चाल में हो रहा सड़क निर्माण से जनता परेशान।



पाली/चैतमा(IBN24NEWS) सड़क निर्माण में ठेकेदार निर्माण कार्य मे लेट लतिफा से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,  ठेकेदार निर्धारित मियाद में काम को पूरा नहीं कर पाए है जिससे बरसात मे चैतमा से दीपका कोरबा जाने मे बरसात के दिनों मे परेशानी हो सकती है मानसून नजदीक है 15जून से मानसून छत्तीसगढ़ नजदीक आ जायेगा,स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण को  बरसात से पहले जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है बताना लाजिमी होगा कि चैतमा से लिटिया खार के बीच लगभग 9 किलोमीटर दूर लंबी सड़क की हालत जर्जर हो चुकी थी इसके निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाती रही है

 ग्रामीणों के मांग एवं जनप्रतिनिधियों के मांग के पर 4 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शासन ने ग्रामीणों की मांग पूरी की,  और इस योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसके लिए सड़क को उखाड़ दिया गया है,और सड़क के साथ ही गांव के मुख्य पुलिया क़ो भी तोड़ दिया गया है यह गांव का मुख्य पुलिया है  इसे ही पारकर ग्रामीण अपने गनत्व तक पहुंचते है, जो बरसात आने के करीब है फिर भी इसका काम पूरा नहीं हो पाया है नए पुल की निर्माण कार्य  ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है लेकिन पुल और सड़क निर्माण की रफ्तार से ग्रामीण नाराज हैं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्य बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है, ठेकेदार के रवैया से  सड़क निर्माण में देरी की हो चुकी है,ग्रामीणों ने मांग की है काम बारिश से पहले होना चाहिए ताकि लोगों को चैतमा से दीपका कोरबा आने जाने में परेशानी ना हो, वसुंधरा नाले स्थित पुल को  पार करके करीब आधा दर्जन गांव लोग जरूरी काम से चैतमा आते जाते रहते हैं, इसमें मानिकपुर मांगामार, लिटियाखार दीपका तीवरता और रंजना  दीपका में कार्यरत कोल कर्मचारी, वसुंधरा नाले को पार कर दीपका में कार्य करने जाते हैं,

Post a Comment

0 Comments