व्यापारी संगठनों ने नायाब तहसीलदार को दी भावुक विदाई. नए तहसीलदार सरिता मढरिया का किया स्वागत


सागर बत्रा की रिपोट रायपुर


रायपुर (IBN24NEWS) तिल्दा नेवरा में लंबे समय तक रहे नायब तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा का खरोरा तबादला होने पर शनिवार को स्थानीय व्यापारी संगठनों ने एक गरिमामय समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी एवं नए तहसीलदार सरिता मढरिया का स्वागत किया इस मौके पर सिन्हा ने भावुक होकर कहा कि जो मुझे सम्मान यहां मिला है मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा वही नए तहसीलदार ने व्यापारी को विश्वास दिलाया कि वह बिना भेदभाव के कार्य ऐसा कार्य करेगी ताकि शहर के लोग उनके कार्यकाल को याद करते रहे

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब किसी तहसीलदार को व्यापारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई झूलेलाल मंदिर में आयोजित इस विदाई समारोह में नगर पालिका की प्रथम नागरिक लेमीक्षा.गुरु कांग्रेसी जिला महामंत्री राम गिड़लानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भीम सेन भोजवानी.. मंच पर अतिथि के रूप में विराजमान थे इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी डबल मास्क पहने हुए थे एवं हाल को सेनिटाइजर भी किया गया सर्वप्रथम संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी वही आगु तक तहसीलदार सरिता का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तहसीलदार ने कहा कि ऐसे तो हम लोगों का एक जगह से दूसरे जगहों पर स्थानांतरण होते रहता है क्योंकि मैं यहां लंबे समय तक रहा इसलिए लोगों से गहरे संबंध भी हैं मेरे रहे हैं यहां के व्यापारियों से सदैव मुझे सहयोग मिलता रहा है और आज जो मेरा यहां स्वागत हो रहा है इस समय भूल कर भी नहीं भुला पाऊंगा मैं सभी व्यापारी संगठनों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं इस कार्यक्रम में पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राम पंजवानी सुनील सोनी अजितेश शर्मा राजेश शैलेंद्र दीवान डहरिया 


तिल्दा नेवरा सभी संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे कपड़ा एसोसिएशन से सत्यपाल खूबचंदानी इंद कुमार हरीरामानी

रिटेल कपड़ा असोसिएशन के चंदुमल ख़ूबवानी जनरल एसोसिएशन से ओमप्रकाश भोजवानी शिवा निहिचलानी जीतू थावरानी

किराना एवं अनाज एसोसिएशन से सुंदर पंजवानी सुरेश भागवानी राजेश लालवानी हार्डवेयर एसोसिएशन से निलेश वाधवा जसपाल बचवानी

फुटवियर एसोसिएशन से प्रकाश मेघानी चेतन छाबड़ा लेखराज वाधवानी मोबाइल संघ से राजेश कोटवानी सनी नानवानी विशाल लखवानी मेडिकल संघ से दीपक बजाज राजेश तेजवानी महेश वाधवानी (खुशी)


तिल्दा कैट इकाई अध्यक्ष रमेश वीरानी कन्हैया हरिरामानी राजेश कोटवानी राम पंजवानी


तिल्दा चैंबर इकाई के 

कन्हैया हरिरामनी

राजीव खुबचंदानी

राहुल तेजवानी

राकेश भोजवानी

मनीष कोटवानी

हीरा चावराई

मोती देवानी

धनराज खत्री

अजय वर्ल्यानी

राजेश भागवानी

सागर गिंडलानी

राजेश लालवानी

सुरेश लखवानी

दिनेश पंजवानी

धीरज भट्टड़

ने उपस्थिति दी






Post a Comment

0 Comments