संवाददाता : घनश्याम वैष्णव
मुंगेली- राजीव गांधी सिर्फ एक नाम नही एक विचार है शांति का , जज्बा है राष्ट्र का सेवा , प्रयास है प्रगति का , और सबसे बढ़कर एक चेहरा है भारत और भारतीय का ।
हम उनकी दिखाई राह पर आज भी चल रहे है उसी भाव उसी निष्ठा उसी दूरदर्शिता और उसी इच्छा शक्ति के साथ सभी धर्म और समाज को एक साथ विकास पर लाने के लिए हम सब भी वचनबद्ध है ।
हम सब मे राजीव जी जीवित है आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न , भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व, राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा जी के निर्देश नुसार एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के नेतृत्व में 50 बिस्तर हॉस्पिटल लोरमी और तहसील चौक लोरमी में 1000 मास्क और जूस का वितरण जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव , युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव ,nusi अध्यक्ष आकाश वैष्णव , संदीप वैष्णव ,शशांक वैष्णव , भूपेंद्र वैष्णव , रामनिहोरा कश्यप और सभी युवा कांग्रेस उपस्थित थे ।
0 Comments