दंतेवाड़ा(IBN24NEWS) / गीदम जनपद के पंचायत नागफनी के पंचायत सचिव की उदासीनता विकास कार्य पर भारी पड़ता दिख रहा है ।जानकारी मिली है कि कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है ।जनप्रतिनिधियों से कर्मी का तालमेल ठीक नहीं बैठने की बात भी सामने आ रही है ।दबे जुबान से ग्रामीण कहते हैं कि मुख्यालय में रहने का सरकारी आदेश के बावजूद यह कर्मी पंचायत में यदा-कदा ही आता है ।दंतेवाड़ा जनपद में हाल ही में पंचायत कर्मियों का तबादला किया गया है उसी तरह से गीदम में फेरबदल की दरकार है ।बहरहाल, नागफनी के इस कर्मी के कार्यकाल की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार की तहत जानकारी एकत्र कर सिलसिलेवार प्रकाशित की जाएगी ।
0 Comments