पाली नगर के वार्ड नं.09 सहित विखं.के 3 कंटेनमेंट जोन मुक्त
कोरबा/पाली(IBN24NEWS)/ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा पाली नगर सहित क्षेत्र के अन्य स्थान जहाँ कोरोना के अधिक मामले सामने आए है ,उनको माइक्रो काँटेनमेंट जोन बनाया गया था ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और उक्त स्थानों पर कोरोना के मामले नियंत्रित भी हुए है,जहां स्थिति नियंत्रित हुई है वहाँ को प्रशासन द्वारा धीरे धीरे कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जा रहा है ,इसी कड़ी में विखं. के तीन जोन को काँटेनमेंट जोन से हटाया गया है।
जिनमे नगर पंचायत पाली का वार्ड नंबर 09 भी शामिल है ज्ञात हो कि विखं पाली में फिलहाल 30 काँटेनमेंट जोन थे जो अब घटकर 27 हो गई है, विगत दिनों पाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 में कुल 12 कोरोना मरीज मिले थे जिसमें बाद प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को काँटेन्मेंट जोन घोषित किया था, किंतु वर्तमान में कोई नया मामला सामने नही आने से और 17 दिनों की कोरेनटाइन अवधि समाप्त होने पर प्रशासन ने उक्त काँटेनमेंट जोन को मुक्त करने का निर्णय लिया। पूरे काँटेन्मेंट जोन में एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया साथ ही प्रत्येक लक्षण वाले लोगो का सैम्पलिंग कर दवाई का वितरण किया गया,क्षेत्र के प्रत्येक काँटेन्मेंट जोन में पाली SDM अरुण खलखो,तहसीलदार विश्वास राव मसके,पाली सीएमओ पूणेंदु तिवारी,सीईओ सोनू अग्रवाल,पटवारी विकास जायसवाल,स्वास्थ्य अमला सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी नजर है।


0 Comments