ईट भट्टे में कार्य करने वाले मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतक के परिजन ने हत्या की आंशका जताई ,लोरमी पुलिस जुटी जांच में ,




संवाददाता / घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट

मुंगेली(IBN24NEWS) मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कौहा बांधा में एक ईंट बनाने वाले मजदूर की लाश फाँसी पर लटकती मिली है। सुबह मृतक के पत्नी झोपड़ी में लगे मियार में पति के शव को लटकते देखा ।फिलहाल मृतक के परिजन ने हत्या की आंशका जताई है । खबर लिखे जाने तक पुलिस व फारेंसिक ली टीम जांच कर सही तथ्यों का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कौहा बांधा में छोटेलाल द्वारा अवैध ईट भट्टा संचालित किया जा रहा है।यही पर तखतपुर के ग्राम सुरीघाट निवासी 28 वर्षिय विजय कैवर्त अपनी पत्नी और 5 बच्चे के साथ रहता था ।और ईट भट्टे में काम करता था ।पत्नी रजनी कैवर्त के बताये अनुसार कल रात खाना खाकर बच्चो सहित सब लोग बाहर में सो रहे थे।रात करीब 9 बजे विजय झोपड़ी के अंदर गया और अंदर से बंद कर दिया । रातभर बाहर नही आया सुबह जब वह बाहर नही दिखे तो मैंने झोपड़ी के अंदर आवाज लगाई कोई जवाब नही मिलने पर हाथ घुसा कुंडी खोली तो पति को फाँसी पर लटकता हुए देखी। इसकी सूचना ठेकेदार व कोटवार दी ।जिन्होंने लोरमी थाने सूचना दी ।थाने से पुलिस के आते तक मृतक के अंदर परिजन वहा पहुँच गये। परिस्थितियों को देखते परिजन ने आत्महत्या नही हत्या की आंशका जताई । परिजनों के हत्या की आंशका को देखते हुए पुलिस ने पंचनामा को रोककर उच्चाधिकारी को सूचित कर फारेंसिक टीम को बुलाई। फारेंसिक टीम तथा एसडीओपी नवनीत सिंह छाबड़ा मौके पर पहुँच कर जांच में जुटे हुए है । सभी संभावनाओ पर जांच की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments