कोरबा/पाली(IBN24NEWS) / नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष एवं पार्षदगण लगातार कोरोना से बचाव के लिए नगर में सराहनीय कार्य कर रहे है और स्वयं कोरोना योद्धाओं की तरह कार्य करते हुए अपनी सामाजिक दायित्यों का निर्वहन कर रहे है। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों ने अपने निधि से कोरोना वारियर्स मितानिन,आंगन बाड़ी सहायिका,कार्यकर्ता, सफाई कर्मी,थाना स्टाप,नगर के पत्रकार एवं बैरियर डियूटी में लगे शिक्षकों को कोरोना बचाव से संबंधित कीट प्रदान किया। जिसमें ग्लब्स,मास्क, सेनेटाइजर, हेड शील्ड,केप आदि शामिल है, साथ ही नगर में दिनांक 07 मई से एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की जा रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने बताया कि ये सभी नगर में प्रमुखता से कार्य करने वाले कोरोना योद्धा है इसलिए इनकी सुरक्षा आवश्यक है। साथ ही साथ इनसे अन्य लोगों में भी संक्रमण ना फैले ,इसलिए इन्हें उक्त सामग्री का वितरण किया गया है। निश्चित ही कोरोना बचाव सामग्री मिलने के बाद इन कोरोना योद्धाओं को कार्य करने ने आसानी होगी एवं संक्रमण से भी बच पाएंगे। एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ होते ही नगर में किसी भी मरीज को एम्बुलेंस के लिए भटकना नही पड़ेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा बंटू, सीएमओ पूणेंदु तिवारी,पार्षद मुकेश अग्रवाल,बब्लू पटेल,दीपक जायसवाल, रोहित प्रजापति, सोना ताम्रकार,पवन ध्रुव, रितेश शुक्ला,दीपक शुक्ला,रिंकू जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नगर वासियों से अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने की अपील।
नगर पंचायत पाली अध्यक्ष नगर पंचायत के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी शासन प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें साथ ही अपने आप पड़ोस के लोगों का निगरानी करते हुए मदद करे एवं किसी भी प्रकार आवश्यकता जैसे राशन,वाहन,दवाई कीट आदि जरूरत पड़ने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष या वार्ड पार्षदों से संपर्क करें ताकि उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें। एवं अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना से हमें लड़ना है क्योंकि दुश्मन से लड़ने से ही हम विजय प्राप्त कर सकते है भागने से दुश्मन हम पर हावी होगा,सभी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें एवं लोगों में विश्वास जगाएं।
0 Comments