कोरबा/पाली(IBN24NEWS) बीते 01 मई से प्रारंभ हुए 18+ उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण को लेकर अनेक लोगों में वहम की स्थिति निर्मित है जिसे लेकर पाली नगर पंचायत अमला नगरीय सीमा के घर- घर पहुँचकर लोगों को इस टीकाकरण के लाभ के बारे में बताते हुए उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करते दिख रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है जिसे दूर करने नगर पंचायत ने यह पहल शुरू की है साथ ही अध्यक्ष उमेश चंद्रा द्वारा भी अपने शब्दों में वैक्सीन लगवाने की अपील को लेकर कहा है कि कोरोना महामारी में वैक्सीन ही एकमात्र इलाज है इसलिए यह वैक्सीन जरूर लगवाएं व दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करें। उन्होंने वैक्सीन लगवाने से पूर्व और बाद में कुछ सावधानियां मात्र बरतने के बारे में बताते हुए कहा कि यदि डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग या किसी अन्य तरह की कोई बीमारी हो या पहले से कोई दवा चल रही हो तो इस बात की जानकारी वैक्सिनेशन लेने के समय स्वास्थ्य अमला को जरूर दें। वैक्सीन लगवाने से पहले किसी भी तरह के पेन किलर खाने से बचें। वैसे वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव नही है लेकिन इसके लगने पश्चात कुछ समय तक वैक्सिनेशन सेंटर में जरूर रुके ताकि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट दिखने पर फौरन उसका उपचार किया जा सके इसके अलावा जिस कंपनी का वैक्सीन लगवाया गया, दूसरा डोज भी उसी कंपनी का ही लगवाएं। इससे कोरोना से लड़ने प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा विकसित होगी। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी जैसी सावधानी जरूर बरते एवं समय- समय पर हाथ धोते रहे। कोरोना को हमे मिलकर जल्द से जल्द पछाड़ना है इसलिए आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि इस महामारी को हराने में अपना- अपना कदम जरूर बढ़ाएंगे ताकि कोरोना जैसे संक्रमण और उसका भय को मिटाकर एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर सकें।
0 Comments